निःसंतानता अब अभिशाप नहीं: आधुनिक तकनीक से गूंजेगी घर में किलकारी, डॉ. स्मृति ने दी सलाह

DNB Bharat Desk

प्रखंड मुख्यालय स्थित भूषण मेडिकल्स के बगल में स्थित आनंद अस्पताल में निःशुल्क निःसंतान दंपति परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में फर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ.स्मृति स्पर्श व उनके सहयोगियों द्वारा  17  दंपतियों को निःशुल्क आईवीएफ की जानकारी दी गई।

- Sponsored Ads-

कैंप में वैसे दंपति पहुंचे जो विवाह के बाद भी माता-पिता बनने में असफल रहे, अनियमित माहवारी, ल्यूकोरिया जैसी समस्या थी। उन्होंने कहा कि निःसंतानता अब अभिशाप नहीं रहा।

निःसंतानता अब अभिशाप नहीं: आधुनिक तकनीक से गूंजेगी घर में किलकारी, डॉ. स्मृति ने दी सलाह 2

आधुनिक पद्धति से महिलाएं मातृत्व का सुख प्राप्त कर सकती हैं।इस शिविर को सफल बनाने में टिंकू कुमार उर्फ संजीव कुमार का विशेष योगदान रहा।

Share This Article